
बांकेबिहारी मंदिर का अधिग्रहण सनातन धर्म से धोखा-सौरभ गौड़
बांकेबिहारी मंदिर का अधिग्रहण सनातन धर्म से धोखा-सौरभ गौड़
-प्रमुख संतों, सेवायतों एवं बृजवासियों संग बैठकर सरकार को निकालना होगा न्यास का हल
मथुरा। धर्म रक्षा संघ की एक धर्म सभा श्री राम मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी रघुनाथ दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। धर्म सभा में बांके बिहारी मंदिर के सरकारीकर ण एवं अधिग्रहण की योजना का पुरजोर विरोध करते हुए सभी संतों एवं कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर अधिग्रहण के धर्म युद्ध में हमें वृन्दावन के अधिकांश संतों का आशीर्वाद, सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है वृन्दावन के प्रमुख संत जो भी रणनीति तैयार करेंगे धर्म रक्षा संघ उसका पालन करेगा।
आचार्य बद्रीश ने कहा कि न्यास के नाम पर अधिकारियों की दोहरी नीति का पर्दाफाश हो चुका है अब संत और बृजवासी पूरी तरीके से सरकारी षड्यंत्र को जान गये हैं। बांके बिहारी मंदिर के अधिग्रहण करने के मंसूबे पूरे कभी नहीं हो पाएंगे, स्वामी अतुल कृष्ण दास ने कहा कि मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वयं वृन्दावन के प्रमुख संतों,सेवायतों एवं ब्रजवासियों के साथ बैठकर न्यास जैसी समस्या का हल निकालना चाहिए। धर्म सभा में आनंद बल्लभ गोस्वामी, श्रीदास प्रजापति, नीरज, स्वामी हरिहरानंद, अजय शर्मा, हरिप्रसाद दास, सच्चिदानंद दास, नारायण दास, नारायण शुक्ला, सीताराम दास, श्यामा चरण, सत्यनारायण दास, देवदास, कांति दास आदि उपस्थित थे।