
खाटू वाली दीदी पहुंची वृन्दावन, कॉरिडोर का किया विरोध
खाटू वाली दीदी पहुंची वृन्दावन, कॉरिडोर का किया विरोध
-विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर और प्रस्तावित न्यास के विरोध में वृन्दावन के गोस्वामी समाज, व्यापारी और ब्रजवासियो का विरोध का दौर जारी है, क्रमिक अनशन के साथ गोस्वामी समाज की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन भीं गेट नंबर 1 पर जारी रहा ।
बुधवार को खाटू से खाटू वाली दीदी (शिल्पा डोभाल) पहुंची और उन्होंने विरोध कर रही महिलाओं को अपना समर्थन दिया, शिल्पा डोभाल ने बताया कि बांके बिहारी कॉरिडोर की गूंज खाटू श्याम तक पहुंच चुकी है क्योंकि बांके बिहारी जग प्रसिद्ध है और पूरे विश्व में बांके बिहारी के जयकारे लगते है। आगे शिल्पा ने कहा कि बिहारीजी का मंदिर प्राइवेट मंदिर है सरकार इस पर जबरदस्ती अधिग्रहण करना चाह रही है, बिहारीजी सेवायतों के है वो कही भी बिहारीजी को लेकर जा सकते है,
क्रमिक धरने में शामिल रजत गोस्वामी ने कहा कि एमवीडीए के वीसी द्वारा जो बयान जारी किया है पहले जनता को यह भी बताने का कष्ट करे कि सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट के माध्यम से प्रशासन ने क्या उल्लेखित किया है। गोस्वामी समाज जल्द ही सरकार की मनसा को सार्वजनिक करेगा की कौन कौन से मंदिर का अधिग्रहण होने वाला हैं, सोशल मीडिया पर न्यास को लेकर भी लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर चल रहा है। सरकार ब्रज के 197 मंदिरों का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है, बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर व अधिग्रहण के बाद यह सरकार अन्य मंदिरों को टारगेट करने का कार्य करने वाली है। विरोध प्रदर्शन में मुख्यत नीलम गोस्वामी, श्रद्धा खंडेलवाल, मनोरमा गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, मनोरमा गोस्वामी, आदि उपस्थित थे।