निकाय चुनाव : उम्मीदवारों में शुरू हुई चहलकदमी, कर रहे हैं जतन
निकाय चुनाव : जनता को लुभा रहे हैं प्रत्याशी, कर रहे तमाम प्रयास
-बिगुल बजते ही सक्रिय हुए उम्मीदवार, क्षेत्र में शुरू की चहलकदमी
-नल सही कराने से लेकर गंदगी से निजात दिलाने के उम्मीदवार कर रहे हैं दावे
मथुरा । निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है, उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है, चुनाव प्रचार तेज हो गया है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में निकले उम्मीदवारों को जनता की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है, उम्मीदवारों से कस्बा की जनता अपनी समस्याओं को बता रही है तो वही उम्मीदवार जनता को त्वरित लाभ पहुंचाने को तमाम प्रयास कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला कस्बा की विवेकानंद कॉलोनी में देखने को मिला, जहां लंबे समय से स्थानीय लोग गंदे पानी के जलभराव के बीच रहने को मजबूर हैं, दो दिन पूर्व एक उम्मीदवार ने यहां मिट्टी डलवाकर समस्या के समाधान का दावा किया ।
हालांकि वहां के निवासियों को मिट्टी डालने से मामूली राहत तो मिली है लेकिन अभी भी वह गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं, लोगों ने बताया कि तमाम बार समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गयी लेकिन हर बार फर्जी निस्तारण कर दिया गया, इसी प्रकार रेतिया बाजार स्थित राम मंदिर के समीप लंबे समय से कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, अभी पिछले हफ्ते एक उम्मीदवार द्वारा यहां तिराहे पर पर मूर्ति लगवाने का प्रयास किया गया जिसमें कुछ विवाद की स्थिति बनने के बाद मूर्ति लगने का काम रोक दिया गया ।
सरकार संचारी रोग नियंत्रण के तहत संक्रामक व जल जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए दस्तक अभियान को दूर गांवों तक पहुँचा रही है, वहीं ऐसे में नगर की कालोनी की स्थिति कुछ और ही बयाँ करती हुई दिखाई देती है, पिछले लंबे समय से विवेकानंद कालोनी के लोग यहाँ रहने को मजबूर हैं तो वहीं मकानों में लगे ताले व बंद दरवाजे भी सच्चाई बताने से नहीं चूकते हैं, लकवा से पीड़ित पप्पू का इस गली में आखिरी मकान है, अपने मकान तक पहुंचने में पप्पू कई बार गिर चुके हैं, पवन सोनी ढकेल लगाकर जीवन यापन करते हैं लेकिन पिछले दो महीने से धकेल नहीं लगी है, उन्होंने बताया कि पैदल निकलना दुश्वार है, ढकेल लेकर कैसे निकाला जाये, अधिशासी अधिकारी राया अखिलेश कुमार ने बताया कि जलभराव की समस्या संज्ञान में है, पूर्व में ईंटों का मलवा डलवाया भी गया था, अभी उम्मीदवार द्वारा कराए कार्य की जानकारी नहीं है, नाले का पानी ग्रामीण क्षेत्र में रोकने की वजह से जलभराव है, जल्द निदान का प्रयास किया जायेगा ।