
बिजली के निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
बिजली के निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
-कांग्रेस पार्टी बिजली निजीकरण का पुरजोर विरोध करती है-मुकेश धनगर
मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में विद्युत विभाग का निजीकरण करने के विरोध में कैंट बिजली घर पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मुख्य अधिशासी अभियंता राजीव गर्ग के माध्यम से दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली का निजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसे किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिजली निजीकरण का पुरजोर विरोध करती है तथा प्रदेश सरकार से तत्काल निजीकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग करती है भाजपा की डबल इंजन की सरकार शासन चलाने में विफल हो चुकी है भाजपा को शासन चलाने की कला नहीं आती है इसलिए वह व्यवस्था को सुधारने की बजाय निजीकरण का सहारा लेती है और अपने मित्रों को विद्युत विभाग को सौंपना चाहती है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में प्रदेश की जनता से वादा किया था कि वह जनता को फ्री बिजली तथा 500 में गैस सिलेंडर देगी लेकिन सत्ता प्राप्त होते ही भाजपा अपने वायदा से मुकर गई है।
जिला प्रवक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विद्युत निजीकरण के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन का संचालन वैध मनोज गौड़ ने किया। प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेसजनों में अशोक निषाद, करण निषाद, पार्षद धनंजय चौधरी, अबरार कुरैशी, पुनीत बघेल, महेश चौबे, जिलानी कादरी, अश्वनी शुक्ला, शैलेंद्र चौधरी, प्रवीण भास्कर, मानवेंद्र पांडव, रूपेश धनगर, रवि वाल्मीकि, रमेश कश्यप, रूपा लवानिया, भगवती देवी, आदित्य तिवारी, डॉ आशुतोष भारद्वाज, अशोक सैनी, खुशीराम पटेल, मनदीप बघेल, आवाद मोहम्मद, इंद्रजीत गौतम, अनिल खरे, हर प्रसाद शर्मा, अमित खोकर, अरविंद कुमार, योगेश निषाद, संदीप हिंडोल, अनूप गौतम, देवेंद्र कुमार, लाला बलबीर सिंह, रज्जू कुरैशी, शाहरुख खान, मोहम्मद दिलशाद, विशाल वाल्मीकि, मनीष निषाद, आकाश निषाद, सूरज निषाद आदि थे।