
नगर निगम क्षेत्र के मुताबिक मुआवजे की किसानों ने की मांग
नगर निगम क्षेत्र के मुताबिक मुआवजे की किसानों ने की मांग
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनरतले चल रहे गांव कोटा मौजा में भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज 9वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरना स्थल पर केंद्रीय रेल मंत्री का किसानों व ग्रामीणों ने पुतला दहन किया गया। कोटा मौजा मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में आता है लेकिन सरकार किसानों को नगर निगम क्षेत्र के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा की धनराशि नहीं दे रही है।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी ने संयुक्त रूप ने रेलवे के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अभी तक पूर्ण रूप से सर्वे भी नहीं किया है। किसी भी किसान ने सहमति पत्र भी नहीं दिया है। रेलवे के अधिकारी अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं किसानो की जमीनों का पूर्ण रूप से सर्वे कराकर जमीनों का मुआवजा मिलने के बाद ही किसान रेलवे को अपनी जगह देंगे। धरना स्थल पर किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी, किसान नेता अनिल कुमार, सोनू शर्मा, मानिक चंद, नरोत्तम, मोहन श्याम, ख्यालीराम सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।