
मथुरा में पकड़ा डेढ़ करोड़ का गांजा और साढ़े चार लाख की शराब
मथुरा में पकड़ा डेढ़ करोड़ का गांजा और साढ़े चार लाख की शराब
-अंतर्राष्ट्रीय तस्करी दिवस के दिन मथुरा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही
मथुरा। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को मनाया जाता है जोकि मादक पदार्थों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त दुनिया को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर मदक पदार्थों की दो बड़ी खेप मथुरा में पकड़ी गई हैं। 1.5 करोड़ का गांजा पकड़ा है, वहीं 4.5 लाख रुपये की शराब भी जब्त की गई है। गांजा ट्रक और शराब लग्जरी कार में भरी हुई थी। दोनों खेप दिल्ली आगरा हाइवे पर पकडी गई है।
थाना हाईवे पुलिस और आगरा एंटी नारकोटिक्स टीम ने 275 किलो गांजा पकडा जिसकी अनुंमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये है। टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा से कंटेनर में गांजा भरकर आता है और वह कई हिस्सों में सप्लाई होता है। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाल बिछाया और थाना हाईवे क्षेत्र के बजाना पुल के पास ट्रक को पकड लिया। ट्रक से 275 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने हाथरस निवासी हरीश को ट्रक के साथ पकड़ा जो कि गांजा सप्लाई का काम किया करता है।
थाना कोसीकलां पुलिस ने दो अन्तर्राजीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। लगभग साढे खल लाख रूपये की 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक लगजरी कार बरामद की है। एनएच 19 पर चौकी कोटवन बैरियर के पास दिल्ली से आगरा की तरफ थाना कोसीकला क्षेत्र में एक लग्जरी कार को पकडा जिसके अंदर शराब बरामद हुई। अर्जुन पुत्र राम भरोसे निवासी दानिश नगर थाना बाग शिवनिया जिला हजुर भोपाल व सुभम शिववेदी पुत्र शिवराम शिववेदी निवासी अर्जुन नगर नियर जयप्रकाश हॉस्पिटल थाना टी.टी. नगर जिला भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।