
कॉरिडोर : सोशल मीडिया की अफवाहों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन
कॉरिडोर : सोशल मीडिया की अफवाहों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन
-मंदिरों के अधिग्रहण के बाद अब दर्शकों को लेकर फैलाई अफवाह
मथुरा । कॉरिडोर को लेकर डिजिटल दुनिया में लडाई लडी जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार एक के बाद एक भ्रामक और निराधार सूचनाएं फैलाने की घटनाओं से अब जिला प्रशासन सख्ती से निपटेग, एसएसपी ने हिदायत दी है कि इस तरह की भ्रामक सूचनओं से दूर रहें। साइब सेल टीम उन लोगों तक पहंुचने का प्रयास कर रही है जो इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही इस फेक न्यूज पर जिला प्रशासन गंभीर कार्यवाही करने जा रहा है। पुलिस की साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर उन लोगों की पोस्ट खंगालने में जुट गई है जिन्होंने मंदिर में दर्शन बन्द होने की पोस्ट अपलोड की है या शेयर की है। सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट एवं अफवाहें फैलाई जा रही है कि एक जुलाई से श्री बाँके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा इसलिए अगले तीन साल के लिए श्री बाँके बिहारी मंदिर बंद रहेगा। जिलाधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक यह कोरी अफवाह है जो पूरी तरह असत्य है। श्री बाँके बिहारी मंदिर निरंतर पूर्व की भांति खुला रहेगा एवं दर्शन के लिए सुलभ रहेगा।
उनका कहना है कि एक जुलाई से श्री बाँके बिहारी कॉरिडोर का कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो रहा है किंतु जब भी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा तब भी मंदिर नियमित रूप से खुला रहेगा तथा ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि श्रद्धालुओं का दर्शन निरंतर रूप से पूर्व की भांति निर्बाध होते रहे तथा दर्शन एवं पूजा पद्धति प्रक्रिया में कोई बाधा न होने पाए। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि इस तरह की अफवाहें फैलाना किसी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्स ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि पर अफ़वाहजनक पोस्ट डालना तथा उन्हें फॉरवर्ड करना आपराधिक कृत्य है। ऐसे शरारती तत्वों को आगाह किया जाता है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति जो कोई अफवाह फैलायेगा या ऐसे अफवाहों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा अथवा उन्हें फॉरवर्ड करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।