
डायरिया नियंत्रण के लिए एक महीने चलेगा अभियान
डायरिया नियंत्रण के लिए एक महीने चलेगा अभियान
-सीएमओ द्वारा किया गया "डायरिया रोको अभियान" का शुभारम्भ
मथुरा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव यादव ने बृहस्पतिवार को जनपद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मी नगर में डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैम्पेन) का शुभारम्भ किया, जो कि आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान का शुभारम्भ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में शामिल है।
अभियान की इस साल की थीम “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गयी है, बैठक में बताया जाएगा कि दस्त के दौरान बच्चों को ओआरएस का घोल और तरल पदार्थ दिया जाए, दस्त होने पर बच्चों को उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जिंक की गोली अवश्य दी जाए, स्वच्छ पेयजल का उपयोग किया जाए और खाना बनाने से पूर्व, परोसने से पूर्व और खाना खिलाने से पूर्व और बच्चों का मल साफ़ करने के बाद हाथों को साबुन पानी से अच्छी तरह से अवश्य धुलें, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार, पार्षद यतेंद्र माहौर, जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर डॉ. पारुल, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर फौजिया, डीएमसी यूनिसेफ पूनम यादव, पीएसआई इंडिया से शशांक दुबे व चोब सिंह बघेल आदि मौजूद रहे ।