
थाने के सामने गिरा हाइटेंशन लाइन का तार, जल उठा टैंकर
थाने के सामने गिरा हाइटेंशन लाइन का तार, जल उठा टैंकर
-पुलिसकर्मियों में मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
मथुरां। हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से थाना जैंत के सामने कबाड़ में खड़े डीजल के खाली टैंकर में आग लग गई, आग की खबर लगते ही पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई, आनन फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना अन्य वाहनों में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था, थाना जैंत के सामने मुकदमें में पावंद वाहन खड़े रहते हैं, जहां वाहन खड़े थे उसके ऊपर से हाइटेंशन लाइन जा रही है ।
शुक्रवार करीब 11 बजे किन्हीं कारणों से हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर थाने के पास कबाड़ में खड़े डीजल के खाली टैंकर के ऊपर गिर गया जिससे अचानक से टैंकर में आग लग गई, टायर धूं धूं कर जलने लगे। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार पुलिस बल के साथ आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर जीएलए विश्व विद्यालय से एक व मथुरा से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य वाहनों में भी आग लग सकती थी। जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा रहता। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।