
डबल मर्डर : चाकू से काट डाले बडे भाई और भतीजी, आरोपित फरार
डबल मर्डर : चाकू से काट डाले बडे भाई और भतीजी, आरोपित फरार
मथुरा । गुस्सा, हैवानियत या बदला को लेकर एक भाई इतना क्रूर हो गया कि अपने बडे भाई और भतीजी को चाकू से काट डाला, भतीजा बच गया कि उसका पैर फिसल गया और हत्यारोपी की पहुंच से दूर रह गया, चीख पुकार मचने के बाद घर के लोग ऊपर कमरे में पहुंचे तो देखा कमरे में दोनों खून से लथपथ तड़प रहे थे, इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है, हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया, पुलिस की तीन टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है ।
सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस और परिजन दोनों को केडी हॉस्पिटल ले गये, बेटी की मौत केडी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही गई जबकि पिता को दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड दिया, घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र की है, गोविंद नगर में संजय (40) और उसका परिवार रहता है, संजय के पांच भाई है, सभी पायल बनाने का काम करते हैं, शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे संजय का छोटे भाई खिल्लन के साथ विवाद हो गया, विवाद के बाद छोटे भाई खिल्लन ने बड़े भाई संजय और उसकी बेटी अंजलि (18 साल) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी ।
संजय के बेटे पृथ्वी ने बताया कि वह जब बाहर निकला तो देखा कि चाचा मेरे पापा को चाकू मार रहे थे। हम लोग पापा को बचाने के लिए चाचा को पकड़ा तो उन्होंने बहन को भी चाकू मार दिया, मुझे भी मारने जा रहे थे कि मेरा पैर फिसल गया। चाचा भी गिर गए फिर छत से कूदकर भाग गए। अंजलि 11वीं क्लास में पढाई कर रही थी। संजय की पत्नी भगवती के मुताबिक खिल्लन की पत्नी ने घर में एक बार पांच हथियार देख लिये थे, तभी से खिल्लन की पत्नी घर छोड़कर चली गई, वह करीब 6 महीने से अपने मायके में है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी खिल्लन के खिलाफ थाना गोविंद नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं। नामजद हत्यारोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।