
ठा0 द्वारकाधीश ने रथ में विराजमान होकर दिए भक्तों को दर्शन
ठा0 द्वारकाधीश ने रथ में विराजमान होकर दिए भक्तों को दर्शन
मथुरा। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में शनिवार को पुष्य नक्षत्र आने के बाद ठा. द्वारिकाधीश का रथ यात्रा महोत्सव शुरू हुआ। इस महोत्सव की पहली झांकी प्रात 10 बजे खुली। जिसके दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान ठाकुरजी को मंदिर के जगमोहन में रथ में विराजमान होगर नगर भ्रमण किया, ठाकुर जी का विशेष प्रसाद आम जामुन और घोड़े के लिए चने की दाल का लगाया गया, प्रात 10 बजे के बाद रथ यात्रा की दूसरी झांकी और तीसरी और चौथी झांकी के दर्शन कुछ समय के अंतराल में दर्शनार्थियों को हुए।
मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, मंदिर के तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली गोस्वामी डॉ. वागिश कुमार महाराज की आज्ञानुसार मंदिर के सभी कार्यक्रमों का निर्धारण होता है और उसी के तहत आज रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय एक ऐसा संप्रदाय है जहां तिथि घड़ी पालन क्षेत्र के हिसाब से सभी कार्यक्रम होते हैं और ठाकुर जी की बाल स्वरूप की सेवाएं इसलिए ठाकुर जी को श्रम न पड़े इसलिए सांयकाल 4:30 बजे से 5:00 तक शयन के दर्शन हुए। कल सभी दर्शन नियमित रूप से व्यवस्थित खुलेंगे।