
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जलमग्न हुईं मथुरा की सड़कें
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जलमग्न हुईं मथुरा की सड़कें
-आधा घंटे की बारिश से नगर निगम के दावे हुए फेल, सड़कों व चौराहों पर हुआ जलभराव
मथुरा । यह अषाढ मास का आखिरी सप्ताह है, इसके बाद सावन लग जाएगा, अभी मथुरा में जोरदार बरसात का इंतजार है, जन्माष्टमी के बाद बरसात बूढी होने लगती है यह ब्रज में कहावत है, रविवार को बादल घुमडे और झमाझम बसरे भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, किसानों को भी खेती किसानी के लिए बरसात की सख्त जरूरत थी और किसान आसमान की ओर टकटकी लगए हुए है, धान की रोपाई से लेकर बाजरा की बुआई तक सब बरसात पर निर्भर है ।
भीषण गर्मी और इतने तापमान में सिंचाई के तमाम वैकल्पिक संसाधन जवाब दे जाते हैं, हालांकि अभी भी किसानों के लगातार बरसात की आवश्यकता है, रविवार दोपहर 2 बजे अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई, बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को पिछले हफ्ते से चल रही गर्मी से राहत मिली, हालांकि, बारिश ने शहर में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी, मथुरा शहर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
शहर के कंकाली रोड, भूतेश्वर रेलवे पुल, नई बस स्टैंड, महोली रोड और गोवर्धन चौराहा समेत कई इलाकों में कई फुट तक पानी भर गया, मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा पिछले दिनों करोड़ों रुपये खर्च कर नालों की सफाई कराई गई थी, फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, बारिश के कारण नाले उफान पर हैं, सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। इससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह मानसून की बारिश है और आगे भी बारिश जारी रहने की संभावना है ।