निकाय चुनाव : कोसीकलां में व्यापारी वर्ग ने ठोकी ताल
निकाय चुनाव : कोसीकलां में व्यापारी वर्ग ने ठोकी ताल
-सोशल मीडिया साइटस पर शुरू हुआ चर्चाओं का दौर, मची खलबली
-व्यापारी संगठनों की सक्रियता से भाजपाईयों में बढ़ी बेचैनी, हो सकती है बगावत
मथुरा । नगर पालिका कोसी में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनावी राह आसान नहीं दिख रही है, सभी राजनीतिक दलों में लम्बी सूची से प्रत्याशी चयन के बाद जहां बगावत होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा रहा है तो वहीं अब पार्टी के पक्के समर्थक माने जाने वाले लोग भी ऊहापोह में दिख रहे हैं, व्यापारी संगठनों ने मिलकर अपना अलग प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट चर्चा में है, हालांकि इसे राजनीतिक हथकंडा भी बताया जा रहा है, वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह सोची समझी रणनीति के तहत है जिससे कुछ लोग राजनीतिक लाभ कमाना चाहते हैं ।
निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आने तक जो भी हो लेकिन यह तय है कि कोसीकला नगर पंचायत में निकाय चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है, हर रोज नई-नई घटनाएं और उनसे बदलने वाले समीकरण मतदाताओं को चौंका रहे हैं, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा चुनावों में अपना अलग प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है, हालांकि व्यापारियों की एकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, चुनावी मौसम में किसी भी वर्ग और समाज को वोट के नाम पर एक सूत्र में बांधना दिन में तारे देखने जैसा है, जाति, समाज और वर्ग के नाम पर राजनीति करने वालों के लिए यह सीजन बेहद उपयोगी साबित होता रहा है ।
व्यापारी एकता संघ कोसीकलां के अध्यक्ष महेश अग्रवाल का कहना है कि यह पूरा मामला व्यापारियों से जुडा है, व्यापारी संगठन मिलकर एक बेहतर प्रत्याशी तलाश कर उतारेंगे, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का निदान हो सके, इसमें किसी भी पार्टी का विरोध या नाराजगी जैसा कुछ नहीं है, वहीं दूसरी ओर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अंकित मालवीय कहते हैं कि इसमें कुछ गलत नहीं है, वह व्यापारी के हित और व्यापारियों की पीडा को महसूस करने वाला प्रत्याशी चुनाव के लिए उतारेंगे, इसमें किसी पार्टी या प्रत्याशी का विरोध नहीं है, केवल व्यापारियों की अपनी बात है जिसके लिए सभी व्यापारी मिलकर आगे बढ रहे हैं ।