
पर्यटन मंत्री से धर्म रक्षा संघ के सदस्यों ने मुलाकात कर किया कॉरिडोर का विरोध
पर्यटन मंत्री से धर्म रक्षा संघ के सदस्यों ने मुलाकात कर किया कॉरिडोर का विरोध
मथुरा । धर्म रक्षा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्रीहरिदास पीठ चतुर्थ संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद् के महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से प्रतिनिधिमंडल के साथ उनके सिरसागंज शिकोहाबाद स्थित निवास पर भेंट की गई, वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा बांके बिहारी मंदिर का न्यास के माध्यम से सरकारीकरण व अधिग्रहण की योजना का विरोध करते हुए ब्रज की मूलभूत समस्याओं एवं पर्यटन विकास को लेकर चर्चा की गई और एक ज्ञापन सौंपा गया ।
महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा वृन्दावन एवं संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में जिस प्रकार की विकास गंगा बहाने का संकल्प लिया गया है वह एक स्वागत योग्य कदम है इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संपूर्ण सरकार बधाई के पात्र है, आने वाले समय में मथुरा वृन्दावन एवं बृज क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई पहचान स्थापित करेगा। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य ज्ञानेश महाराज ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन का न्यास के माध्यम से सरकारीकरण या अधिग्रहण नहीं होना चाहिए मंदिर की मर्यादा परंपरा एवं संस्कृति की रक्षा करना सरकार का दायित्व है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद मुख्यमंत्री का ध्यान अब मथुरा वृन्दावन एवं बृज क्षेत्र के विकास पर केन्द्रित है, उन्होंने आश्वासन दिया कि बांके बिहारी मंदिर के विषय में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्तालाप कर संत समाज एवं बृजवासियों की चिताओं से अवगत कराएंगे प्रतिनिधिमंडल में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर, प्रदेश संयोजक विक्की धाकड़, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़, युवराज सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।