
रामगोपाल यादव को जन्मदिन की बधाई देने दिल्ली पहुंचे मथुरा के सपाई
रामगोपाल यादव को जन्मदिन की बधाई देने दिल्ली पहुंचे मथुरा के सपाई
मथुरा। स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और मथुरा की काननू व्यवस्था से अवगत कराया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव के 79वें जन्मदिन के अवसर पर उनके लोधी स्टेट दिल्ली स्थित आवास पर जाकर बधाई दी और आशीर्वाद प्राप्त किया, प्रो0 रामगोपाल यादव से निहाल सिंह उर्फ छोटू ठाकुर ने कहा कि मथुरा वृंदावन में इतना भ्रष्टाचार हो गया है कि अधिकारी कुछ काम नहीं कर रहे हैं और जनता परेशान है।
अधिवक्ता सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव किशनपुरिया ने कहाकि सरकार बनने के बाद यमुना मैया प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। इस मौके पर पहुंचे मुलायम सिंह यादव यूथ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मथुरा से ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज जी की ओढ़नी छप्पन भोग की टोकरी फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव को भेंट की। जबरदस्त स्वागत किया गया है से कहा कि वह अपने परिवार के साथ बांके बिहारी मंदिर कब आएंगे इस बहुत जल्दी आऊंगा, विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कमरकस ली है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे है हर हाल में पीडीए की सरकार बनानी है।