मांट तहसील के गांव में किसान की झोपड़ी में आगजनी, सबकुछ स्वाह
मांट तहसील के गांव में किसान की झोपड़ी में हुई आगजनी
-दमकल पहुंचने से पहले ही जलकर खाक हो गया भूसा और घरेलू सामान
मथुरा । जनपद की मांट तहसील के ग्राम नगला हरदयाल में रविवार की शाम एक झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, कपड़े और अन्य घरेलू उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गई, सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल पहुंची, तब तक आग से सबकुछ जल चुका था, गांव नगला हरदयाल के समीप किसान गिर्राज सिंह की झोपड़ी में रविवार शाम को अचानक आग लग गई, आग लगने की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, सभी आग बुझाने की कोशिश करने लगे ।
आग पर नियंत्रण नहीं होने पर ग्रामीणों ने दमकल वाहन को फोन लगा कर सूचित किया, सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही सबकुछ जलकर खाक हो चुका था, ग्रामीणों ने बताया कि किसान की झोपड़ी के पास रखा सात बीघा खेत का करीब 80 मन भूसा एवं अन्य उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गई है, ग्रामीणों में इस बात को लेकर डर था कि कहीं आग गांव में नही फैल जाएं इसलिए आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, आग ने किसान फाल सिंह की बुर्जी को चपेट में ले लिया जिसमें किसान फाल सिंह का 18 बीघा खेत का भूसा जलकर राख हो गया, आग पर काबू पाए जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली, आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है, समय रहते आग पर नियंत्रण होने से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।