
कॉरिडोर को लेकर गोस्वामी समाज का विरोध प्रदर्शन जारी
कॉरिडोर को लेकर गोस्वामी समाज का विरोध प्रदर्शन जारी
-सरकार का मन बदलने की मंशा को लेकर किया कुंज बिहारी अष्टक पाठ
मथुरा। विश्व प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर और प्रस्तावित न्यास के विरोध में बिहारी जी मंदिर के गेट नंबर 1 पर करीब एक महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है।अपनी मांग को लेकर गोस्वामी समाज अड़ा हुआ है। सोमवार को गोस्वामी समाज की महिलाओं ने बिहारीजी के अष्टक का पाठ कर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए कामना की, कि किसी तरह सरकार के दिमाग से कॉरिडोर और न्यास का विचार खत्म हो जाए।
पाठ में शामिल हुई ममता गोस्वामी ने बताया कि वृंदावन में सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं की वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का निर्माण हरगू लाल के द्वारा निर्माण कराया गया है जबकि सच्चाई यह है कि बिहारी जी का निर्माण गोस्वामी समाज और उनके भक्तों के द्वारा कराया गया है। सरकार वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे रही है ।अयोध्या में राम मंदिर पर भी ममता ने कहा कि कॉरिडोर का सरकार ने निर्माण तो किया है लेकिन उसकी सूरत बदल दी गई है सारे रास्ते धस गए हैं, जल भराव है।
रथ यात्रा में वीआईपी कल्चर की वजह से कई लोगों की जान गई और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में घटित हुई घटना को प्रशासन द्वारा अंजाम दिया गया था, वृंदावन में अतिक्रमण और और जाम की समस्या पर प्रशासन का ध्यान नहीं है सिर्फ कॉरिडोर निर्माण ही मकसद है, राखी ने कहा कि सरकार की मंशा सिर्फ न्यास और मंदिर के कोष पर है। आगे उन्होंने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा है कि किसी भी शास्त्र में यह नहीं लिखा है कि सरकार मंदिर में प्रवेश करें। सरकार सिर्फ मंदिर की व्यवस्था कर सकती है, मंदिर का अधिग्रहण नहीं कर सकती। विरोध प्रदर्शन में ममता, पूनम, सुमन, पूजा, भावना, सीमा, मधु, भावना, अर्चना, विमलेश, राखी आदि शामिल थे।