
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, घर-घर होगी दस्तक
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, घर-घर होगी दस्तक
-महापौर विनोद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रैली का शुभारंभ
मथुरा । जनजागरूकता और स्वच्छता व्यवहार के जरिये संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है, मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को अभियान का शुभारम्भ किया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, रैली में स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं, बाल विकास सेवा विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बढ़ चढ़कर भाग लिया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव यादव द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई और 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, इस दौरान डायरिया रोको अभियान भी 31 जुलाई तक चलेगा, जनपद व ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा, उन्होंने बताया कि पांच वर्ष तक के कुपोषित व कम वजन वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा, संचारी रोगों से वचाव, डायरिया रोग से बचाव के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये, कार्यक्रम में महापौर द्वारा संचारी रोगों से वचाव हेतु शपथ दिलायी गयी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ0 अनुज चौधरी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रोगों से बचाव के लिए उपाय बताये ।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 गोपाल गर्ग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ0 अनुज चौधरी, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ0 रोहिताश तेवतिया, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 बी0डी0 गौतम, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 अनुज यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रोहिताश मीना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, डीसीपीएम पारुल शर्मा, अर्बन कॉर्डिनेटर फौजिया खानम, डीएमसी यूनिसेफ पूनम यादव, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह सिसौदिया, अनिल कुमार वर्मा, नितिन रस्तोगी, आश्रिता सिंह, मलेरिया कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।