
कॉरिडोर : तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा अब सांकेतिक ही करेगा विरोध
कॉरिडोर : तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा अब सांकेतिक ही करेगा विरोध
-प्रशासन ने नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति तो बदला इरादा, जिला प्रशासन की निंदा
मथुरा । जिला प्रशासन द्वारा बांके बिहारी मंदिर न्यास ट्रस्ट एवं कॉरिडोर के विरोध प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। इसलिए जो तीर्थ पुरोहित चार जुलाई को आ जाएंगे उनके साथ दो बजे बिहारी जी मंदिर के मुख्य द्वार पर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद ठाकुर जी के दर्शन करके वहीं प्रेस को संबोधित किया जाएगा और आगामी रणनीति भी सभी तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठकर तय की जाएगी।
परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक द्वारा बताया कि के 4 जुलाई को लगभग 5000 पुरोहितों के इकठ्ठा होने की संभावना थी परंतु प्रशासन द्वारा मुड़िया पूर्णिमा मेले के करण अनुमति नहीं दी गई और अब प्रदर्शन वैसे शांतिपूर्वक होता परंतु प्रशासन में जो निर्णय लिया वह उनकी स्थिति है परंतु जो लोग आ जाएंगे उनके साथ हम बिहारी जी मंदिर जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बीच का रास्ता निकलता है तो उसका निश्चित रूप से वह स्वागत करेंगे प्रशासन और शासन अगर मिलकर कोई रास्ता निकलता है तो अच्छा है, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के वरिष्ठ महामंत्री नवीन नागर, मंत्री संजय चतुर्वेदी एल्पाइन, माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट, मंत्री नीरज चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी पमपम आदि लोग उपस्थित थे