
सहस्त्र चंडी महायज्ञ का दिव्य आयोजन सम्पन्न
सहस्त्र चंडी महायज्ञ का दिव्य आयोजन सम्पन्न
मथुरा। विश्व शांति की कामना भारत संपूर्ण विश्व में विश्व गुरु की उपाधि से प्रतिष्ठित हो तथा मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर का निर्माण हो ऐसी भावना व कामना के साथ मसानी मथुरा पर प्रतिष्ठित मां पथवारी देवी मंदिर पर श्री मां रंगेश्वरी महाकाली देवी भक्त मंडल द्वारा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है ।
प्रतिदिन आचार्य राम निहोर शास्त्री के आचार्यतत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा 108 दुर्गा सप्तशती के सम्पुटित पाठ सहस्त्रनाम अर्चन कन्या लांगुरा पूजन सौभाग्यवती पूजन 11 दुर्गा सप्तशती के पाठों द्वारा हवन का मंगल मय कार्यक्रम किया जा रहा है उक्त सभी कार्यक्रमों में प्रतिदिन देश के विभिन्न क्षेत्रों से महापुरुषों का आगमन कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा देता है इसी क्रम में इंद्रपुरी दरबार के संस्थापक व महंत बब्बू भैया व कार्ष्णी संत अच्युतानंद महाराज शुभागमन हुआ संत द्वय द्वारा हवन में सहभागिता कर उपस्थित ब्राह्मणों का स्वस्ती वाचन के मध्य पूजन किया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को शुभाशीष प्रदान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा दोनों संतों का शाल उडाकर सम्मानित किया मंडल के संस्थापक व संरक्षक श्री अशोक जी गुप्ता माईदासद्वारा दोनों संतो को माल्यार्पण कर सम्मानित किया कार्यक्रम की व्यवस्थाएं आयोजक मंडल के श्री राजेश जी चौधरी श्री अमरनाथ जी गोयल अनिल अग्रवाल जी महावाणिया के द्वारा की गई।