
फैक्ट्री के अंदर घातक रसायनों से तैयार किया जा रहा था पनीर
फैक्ट्री के अंदर घातक रसायनों से तैयार किया जा रहा था पनीर
-फैक्ट्री में मिला सोयाबीन पाउडर, चूने का घोल, एसिटिक एसिड, हाइड्रोजन पेराक्साइड जैसे रसायन का भंडार
मथुरा । जनपद में बेहद खतरनाक तरीके से स्वास्थ्य के लिए घातक रसायनों से हजारों किलो पनीर प्रतिदिन फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा था, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इनपुट मिलने के बाद जाल बिछाया और फैक्ट्री पर पुलिस की मौजूदगी में पूरे दलबल के साथ छापामार कार्यवाही की गई, इस दौरान फैक्ट्री के अंदर का नजारा देख कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में सामिल अधिकारी भी अचंभित रह गये, संचालक के पास इस तरह का कारोबार करने के लिए किसी तरह का कोई लाइसेंस भी नहीं था।
बरसाना में संचालित इस अवैध फैक्ट्री से 1100 किलो पनीर जब्त किया गया जबकि खाद्य सुरक्षा टीम ने कारखाने में छापेमारी के दौरान 6 सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद के अलग अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई की है, बरसाना स्थित एक पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की, निरीक्षण के दौरान टीम को परिसर में पनीर का निर्माण होते हुए मिला, फैक्ट्री में खाद्य व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं था।
खाद्य विभाग की टीम ने मौके से 3800 लीटर रिकॉम्बाइंड मिल्क, 60 किलो मिश्रित दूध और लगभग 1100 किलो तैयार पनीर जब्त किया। इसके अलावा फैक्ट्री से रिफाइंड के 13 टिन सोयाबीन पाउडर, 13 टीन प्रत्येक टीन में 15 लीटर रिफाइन पामोलीन था। प्लास्टिक के डिब्बे में सात किलो चूने का घोल, पनीर बनाने के लिए एक ड्रम में 40 किलो मिश्रति घोल, एक कैन में 30 लीटर एसिडिक ऐसिड, 25 लीटार हाइड्रोजन पर आक्साइड आदि सामान बरामद किया। कार्यवाही करने वाली टीम में सहायक आयुक्त खाद्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार आदि थे। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने कुल 6 नमूने लिए। इनमें पनीर के 2 नमूने, रिफाइंड तेल का 1 नमूना, चूने के घोल के 2 नमूने और पनीर बनाने में प्रयुक्त घोल का एक नमूना शामिल है, सभी नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।