
कॉरिडोर : गोस्वामी महिलाओं ने "सोहनी सेवा" से जताया विरोध
कॉरिडोर : गोस्वामी महिलाओं ने "सोहनी सेवा" से जताया विरोध
वृंदावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास गठन के खिलाफ गोस्वामी और व्यापारी समाज की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में महिलाएं सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोले हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार को गोस्वामी और व्यापारी समाज की महिलाओं ने बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में ‘सोहनी सेवा’ कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर अनुराधा गोस्वामी ने कहा कि आज विरोध के क्रम में गोस्वामी और व्यापारी समाज की महिलाओं ने मंदिर प्रांगण को स्वयं अपने हाथों से साफ किया है, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर बनाना चाहती है लेकिन उससे वृंदावन की तंग गलियों की सफाई भी नहीं हो पा रही है, कहा कि आज हमने मंदिर प्रांगण को स्वयं अपने हाथों से साफ कर सरकार को यह बताया है कि वृंदावन को कॉरिडोर की नहीं बल्कि सफाई की आवश्यकता है।
उन्होंने सोहनी सेवा कर अपने ठाकुर बांके बिहारी लाल को मनाया है और उनसे प्रार्थना की है कि यदि उनसे कोई गलती हुई हो, तो उन्हें क्षमा करें और कॉरिडोर रूपी राक्षस को वृंदावन से दूर भगा दें, इस विरोध प्रदर्शन में सुमन गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, नीलम गोस्वामी, निशा शर्मा, दीपशिखा गोस्वामी, श्रद्धा खंडेलवाल, रितु सारस्वत, राखी गोस्वामी, मनीषा गोस्वामी, ममता गोस्वामी, नेहा पुरोहित, नीरू गोस्वामी, नीलम गोस्वामी, मनोरमा गोस्वामी, रेनू गोस्वामी, अंजना गोस्वामी, पूनम गोस्वामी, निम्मी गोस्वामी, निधि गोस्वामी, यामिनी गोस्वामी, गीत गोस्वामी, प्रीति गोस्वामी, रमा गोस्वामी, मेघा गोस्वामी, अर्चना गोस्वामी, रीना गोस्वामी, भावना गोस्वामी, सीमा गोस्वामी और सरोज गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद थीं ।