
रेलवे के भूमि अधिग्रहण : एक दिवसीय भूख हड़ताल बैठे किसान
रेलवे के भूमि अधिग्रहण : एक दिवसीय भूख हड़ताल बैठे किसान
-रेलवे के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि को शुक्रवार को होगा हवन यज्ञ
मथुरा । गुरुवार को मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में किसानों का रेलवे द्वारा की जा रही भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकाल आंदोलन को आज 17वां दिन भी जारी रहा, आज किसानों ने धरना स्थल पर भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की अध्यक्षता किसान नेता मानिकचंद नरोत्तम लाल ने की ।
गुरुवार को भूख हड़ताल पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी पुष्पेंद्र सिंह बघेल, युवा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बिट्टू पंडित, महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, महानगर महासचिव रंजन भाटिया, नरोत्तम लाल पाराशर, भूदेव, अनिल शर्मा, बॉबी धीरज, राकेश शर्मा, ख्यालीराम एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे, किसानों का आरोप है कि करोड़ों की जमीन कम दामों में ली जा रही है लेकिन मथुरा जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
गुरुवार को 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं, किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने किसानों की बात नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होगी, 4 जुलाई को मध्याह्न 12 बजे रेलवे अधिकारियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए धरना स्थल पर हवन यज्ञ किया जाएगा। आज धरने पर मालती देवी, कविता, अनीता, सुनीता, जसोदा, गुड्डी, राधा, पुष्पा, रामवती, सरोज देवी, राकेश, विनोद, तेजू , गोपी, मुकेश, पप्पू, भूरी, गिर्राज, बबलू आदि मौजूद थे।