
जीएसटी डे : बार एवं बेंच के मध्य फ्रेंडली बैडमिंटन मैच सम्पन्न
जीएसटी डे : बार एवं बेंच के मध्य फ्रेंडली बैडमिंटन मैच सम्पन्न
मथुरा। दी मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन के समस्त कर अधिवक्ताओं द्वारा जीएसटी डे के अवसर पर बार एवं बेंच के साथ फ्रेंडली बैडमिंटन मैच का आयोजन कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल सरस्वती कुंड पर किया गया, इसका शुभारम्भ ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक जीएसटी विभा पांडे, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी संजीव कुमार, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी वीरेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर नीलेश खरवार, गिरजा नंदन सिंह, अनुभव सिंह, पुष्पराज सिंह, अतुल कुमार पांडे, असि. कमिश्नर राम नरेश प्रसाद, सुनीता देवी, ज्योति अग्निहोत्री , अनुराग चतुर्वेदी, दी मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एड मान सिंह, एड अरविंद अग्रवाल, एड ज्ञानेंद्र सिंह, एड राजेश अग्रवाल, एड राजीव तोमर, अध्यक्ष एड योगेश कुमार वर्मा , महामंत्री एड संतोष कुमार भोजवाल, कोषाध्यक्ष एड हर्षल शर्मा, एड राजेंद्र अग्रवाल एड., हर्ष वर्धन मंगल एड, पन्नालाल एड, अभिषेक सक्सेना एड, अजवेंद्र सिंह एड, समीर बंसल एड, कृष्ण मुरारी वर्मा एड, त्रिलोकी प्रसाद शर्मा एड, मिकेंद्र नाथ गुप्ता एड आदि उपस्थित थे।