रेसलर बबीता फोगाट ने युवाओं को टिप्स देते हुए किया मार्गदर्शन
रेसलर बबीता फोगाट ने युवाओं को टिप्स देते हुए किया मार्गदर्शन
-भाजपा युवा मोर्चा ने चौमुहां में यूथ 20 चौपाल का किया आयोजन
मथुरा । देश की प्रगति युवाओं पर ही निर्भर है, युवा ही देश का भविष्य हैं, भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का देश है, युवा चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकते, यह विचार इंडियन रेसलर यूथ आइकन बबीता फौगाट ने आम्रपाली कान्हा सोसाइटी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यूथ 20 चौपाल में व्यक्त किये, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मंजीत पौनिया के निर्देशन में मंडल अध्यक्ष आकाश गुप्ता द्वारा यूथ 20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बबीता फौगाट यहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं ।
बबिता फौगाट ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए पहले कामयाब होने की सलाह दी, युवाओं को जलवायु में हो रहे बदलावों के बारे में बताया, कहां कि आज संसाधनों के दुरुपयोग की वजह से जलवायु परिवर्तित हो रही है, साधन की जितनी जरूरत है उतना ही इसका उपयोग करें, कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर कपड़े के थैले प्रयोग करें, मानव संरक्षण के लिए स्वच्छ वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है, कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल के साथ अन्य योजनाओं को सफल बनाने में युवाओं का योगदान है, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, राकेश सिसोदिया, मनीष शर्मा, निखिल पटेल, योगेश गोस्वामी, नितिन तोमर, गौरव दीक्षित, भगत सिंह आर्मी आदि ने बबीता फौगाट का जोशीला स्वागत किया, अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह व संचालन केके शर्मा ने किया ।