
मोहर्रम : अलम, छोटे दुलदुल और कुरैश समाज के अखाड़े ने किया प्रदर्शन
मोहर्रम : अलम, छोटे दुलदुल और कुरैश समाज के अखाड़े ने किया प्रदर्शन
-छोटे दुलदुल को दूध, जलेबी व दाल खिलाकर और अलमो पर सोने चांदी के धागे बांध कर महिलाओं ने मांगी मन्नत
मथुरा । मोहर्रम कमेटी शहर व सदर के तत्वावधान में हज़रत इमाम हुसैन की याद में नुसरत खान के नेतृत्व में अलम व अखाड़े का जुलूस और कदीर खलीफा के नेतृत्व में कुरैश अखाड़े का जुलूस एवं जाकिर पुत्र अहसान के नेतृत्व में छोटे दुलदुल का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों एवं प्रमुख स्थानों से निकालें गये, अलम व अखाड़े का जुलूस परम्परागत क्षेत्र काजी पाड़ा से प्रारम्भ होकर चूड़ी वाली गली, नककारची टीला, कुशक गली, हनुमान टीला, चौक बाजार होकर घीया मंडी, भरतपुर गेट, मनोहरपुरा, मटिया गेट, बरवार पाड़ा, मण्डी रामदास, ठेक नारनौल, खिड़की बिसारती, हालनगंज, वृन्दावन गेट, जामा मस्जिद, चौक बाजार पहुंच कर अलम और अखाड़े जमें जिसमें अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं ने अपनी अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया ।
इसी क्रम में छोटे दुलदुल का जुलूस शाम 07 बजे जाकिर के नेतृत्व में बिसारती खिड़की से मातमी माहौल में निकला वहां से हालन गंज, तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा होता हुआ गुडहाई बाजार और चौक बाजार में पहुंच कर सभी ने एक साथ दुलदुल के पास नोह पढ़कर लोहे की जंजीरों से जोरदार मातम किया, फिर कुशक गली, हनुमान टीला, काजी पाड़ा, मानिक चौक, नककारची टीला, चौक बाजार होकर घीया मंडी, खारी कुआं, सरांय भरतपुर गेट, दरेसी रोड, मनोहरपुरा होकर मटिया गेट पहुंचा, वहां पर जंजीर व लोहे की छड़ों से जोरदार मातम किया गया, वहां से मेवाती पाड़ा, नई बस्ती, होकर ईदगाह पहुंचा, वहां महिलाओं ने दुलदुल को जलेबी दाल आदि खिलाई और अपने छोटे बच्चों को दुलदुल के नीचे से निकालकर मन्नत मांगी इसके बाद बरवार पाड़ा, ठेक नारनौल, अर्जून पुरा होते हुए बिसायती पाड़ा पहुंच कर समाप्त हुआ।
इसी श्रृंखला में खारी कुआं से कदीर खलीफा के नेतृत्व में शाम 08 बजे कुरैशी समाज के अखाड़े की शुरुआत हुई वह भरतपुर गेट पहुंचा वहां पर अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं ने पारम्परिक हथियारों से अपनी अपनी कला के हैरतअंगेज करतब दिखाए वहां पर काफी तादाद में काफी संख्या में महिला पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा फिर इसके बाद खारी कुआं होते हुए घीया मंडी, चौक बाजार होकर जामा मस्जिद पर पहुंच अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं ने लोगों को हैरतअंगेज करतब दिखाए चारों ओर भीड़ को अखाड़े के कलाकारों ने अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया ।
मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मौहम्मद युनूस गाजी ने कहा कि आज प्रमुख तीन स्थानों से अलम, अखाड़े और दुलदुल के जुलूस निकाले जा रहे हैं जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं और पुलिस के अधिकारीयों ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है, उन्होंने कहा सभी अलमदार अखाड़े दार दुलदुल दार व ताजियेदारों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने जुलूसों को शांति सद्भावना और प्रेम सौहार्द के साथ निकालें उन्होंने बताया कि कल 9 मोहर्रम को आगा मिर्जा इमाम बाड़ा नककारची टीले से शहर के प्रमुख स्थानों से बड़े दुलदुल का जुलूस निकाला जाएगा जिसमें मातम और तकरीर आदि कार्यक्रम होंगे ।
सचिव अबरार खान वारसी ने बताया कि सभी जुलूसों में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा और जुलूस के मार्गो में जगह जगह लंगर खाना, मीठे दूध की सबील, खीर, कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम हलवा जर्दा आदि खाने पीने की सामग्री लोगों को वितरण की जा रही थी, उन्होंने सभी जुलूसों के मुखियाओं को आपसी भाईचारा बनाने पर बल दिया, इस मौके पर भूरा शेख, हाजी सूफी सईद हसन, जहीर अब्बास जैदी, शारिक अली एडवोकेट, नौशाद खान, शबनम कुरैशी, बबलू कुरैशी, आरिफ़ कुरैशी, अमजद खान, नईम अब्बासी, अली अब्बास, यासीन शाह, आबिद कुरैशी, सादान वारसी, परवेज़ आलम, मीडिया प्रभारी शाहिद कुरैशी आदि पदाधिकारी एवं पुलिस बल जुलूसों के साथ-साथ चल रहे थे ।