
मुड़िया मेला : प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ शुभारंभ
मुड़िया मेला : प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ शुभारंभ
-जिला प्रशासन ने करोडी मेला मानकर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
मथुरा । राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला के लिए पुलिस व्यवस्था मजबूत की गई है, जिला प्रशासन ने करोडी मेला यानी एक करोड श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना मानते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया है, दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 400-400 होमगार्डस के अलावा पीएसी दो कम्पनी और एक कंपनी आरआरएफ की भी तैनात की गई है। सादा वर्दी में भी महिला व पुरूष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा गोवर्धन में 469वां राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला चार से 11 जुलाई तक परम्परागत रूप से मनाया जायेगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नोडल अधिकारी नामित करते हुए मेला सेल को गठित कर लिया गया है।
मेला क्षेत्र को 09 सुपर जोन, 21 जोन, 62 सेक्टर में विभाजित कर पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है जिसमें 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक 106, पुरूष एसआई 523, महिला एसआई 57, पुरूष सिपाही 1925, महिला सिपाही 194, निरीक्षक एलआईयू एक, उप निरीक्षक एलआईयू छह, आरक्षी एलआईयू 36, रेडियो निरीक्षक दो, रेडियो उप निरीक्षक 14, प्रधान परिचालक यात्रिंक 18, प्रधान परिचालक सहायक परिचालक 50, कर्मशाला कर्मचारी सन्देश वाहक पांच, स्टैटिक मोबाइल 35, हैण्ड हेल्ड सैट 230, पीएसी दो कम्पनी, पीएसी फ्लड दो प्लाटून, आरआरएफ एक कम्पनी, एसडीआरएफ की एक टीम के अलावा 400 होमगार्डस की ड्यूटी लगाई गयी है। पुलिस बल को मेले के विभिन्न ड्यूटी स्थानों पर व्यवस्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया है कि विश्व प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला (दिनांक 4 से 11 जुलाई 2025) में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, पर्यटकों तथा आम जनमानस की सुविधाओं हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में मेला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका फोन नंबर 0565- 2974305 है, उक्त मेला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या, परेशानी तथा जानकारी हेतु आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।