
आराधना मिश्रा पहुंची वृंदावन, सेवायतों से की बात
आराधना मिश्रा पहुंची वृंदावन, सेवायतों से की बात
-आराधना से गोस्वामी समाज ने की न्यास और कॉरिडोर को लेकर की चर्चा
मथुरा । बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास के विरोध के बीच शुक्रवार को कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा वृंदावन पहुंचीं, आराधना मिश्रा ने कहा कि वह वृंदावन बिहारी जी मंदिर के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी क्योंकि वृंदावन मंदिर नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही परंपरा है, जहां उनका पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया ।
इसके पश्चात वह बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचीं सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा से गोस्वामी समाज ने कॉरिडोर और न्यास के बारे में उनसे चर्चा की। आराधना ने कहा कि आज बहुत दुख हुआ वृंदावन आकर।आज सरकार मनमानी करके बृज के स्वरूप को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा वृंदावन कोई मंदिर नहीं है। यह कृष्ण की हृदयस्थली है।