
विद्यालयों को बंद करने के आदेश पर आप ने जताई आपत्ति
विद्यालयों को बंद करने के आदेश पर आप ने जताई आपत्ति
मथुरा । आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश सरकार के 16 जून के आदेश के तहत प्रदेश में 27 हजार परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की साजिश का घोर विरोध करते हुए आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है, इस संबंध में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश भर में अपना आंदोलन चल रही है तथा जहां-जहां स्कूल बंद हो रहे हैं वहां की जनता के साथ संवाद, संबंध स्थापित करके विरोध को तेज करने का काम कर रही है।
मथुरा में 68 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश प्रभारी बीएसए द्वारा दिया जा चुका है जो कि बेहद ही चिंतनीय है तथा शिक्षा के अधिकार के विरुद्ध है। भारत में शिक्षा का संवैधानिक अधिकार है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार असंवैधानिक रूप से षड्यंत्र करके छीनने का काम कर रही है। जिस देश में 80 करोड लोग 5 किलो राशन पर निर्भर करते हो वहां पर शिक्षा के अधिकार को छीनने का षड्यंत्र करना भी गरीबों के प्रति घोर अन्याय है, दुर्भाग्य की बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार का ज्यादा जोर प्रदेश भर में पाठशाला बंद करके मधुशाला खोलने पर लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश के अंदर आज भी अशिक्षितों की संख्या बड़े पैमाने पर है यहां सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देकर ही निरक्षरता जैसे अंधेरे को मिटाया जा सकता है ।