
कॉरिडोर : सांसद प्रतिनिधि ने सांसद के बयान पर दी प्रतिक्रिया
कॉरिडोर : सांसद प्रतिनिधि ने सांसद के बयान पर दी प्रतिक्रिया
-सांसद हेमा का वायरल वीडियो वर्ष 2024 का है-जनार्दन शर्मा
मथुरा । इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा ठाकुर बांकेबिहारी कॉरिडोर के संबंध में दिया गया सांसद हेमामालिनी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है, वायरल बयान में हेमा मालिनी कह रही हैं कि जो लोग बाके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं वह बृज छोड़कर बाहर चले जाएं, इस बयान से कुछ बृजवासी के दिलों में ठेस लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर सांसद हेमा मालिनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया तथा उन्हें बाहरी बताकर ब्रज छोड़ने का सुझाव दिया ।
चौतरफ़ा घिरती देख सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने मीडिया को सफाई पत्र जारी करते हुए कहा है कि सांसद हेमा मालिनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व का है जिसके संपादित अंश दिखाई जा रहे हैं, उन्होंने बताया है कि सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि श्री बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण प्रकरण सर्वाेच्च न्यायालय के अंतर्गत लंबित है इसलिए कॉरिडोर का निर्माण होना या न होना सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार ही होगा, सांसद का कहना है कि मैं बृजवासियों के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा का भाव रखती हूं और मेरे द्वारा किसी भी बृजवासी के प्रति प्रतिकूल नहीं बोला गया है ।