
मुडिया मेला : गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में बढने लगी श्रद्धालुओं की भीड
मुडिया मेला : गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में बढने लगी श्रद्धालुओं की भीड
-दानघाटी मंदिर के आसपास, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर जिलाधिकारी ने किया श्रमदान
मथुरा । गोवर्धन में 4 जुलाई से मुड़िया मेला शुरू हो गया है, प्रशासनिक अधिकारियों ने गोवर्धन में डेरा डाल दिया है, सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है, साथ ही साफ सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बसें गोवर्धन की ओर चल पडी है, बसों में यात्रियों का दबाव बढने लगा है, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सौख स्थित महमदपुर चौराहा तथा दानघाटी मंदिर का निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्लास्टिक मुक्त ब्रज की रज अभियान को आगे बढ़ते हुए शनिवार को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया। उन्होंने स्वयं झाडू से परिक्रमा मार्ग की सफाई की तथा आस पास के क्षेत्र में फैले कूड़े को एकत्रित करते हुए साफ सफाई की, उन्होंने दुकानों, मंदिरों, कुंडों, घरों, होटलों, आश्रमों आदि के आसपास सफाई की, उन्होंने ब्रज को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया, कहा कि प्लास्टिक न केवल वातावरण को नुकसान देती है बल्कि, इसके सेवन से पशु भी बीमार हो रहे है।
जिलाधिकारी ने सभी से आवाह्न किया कि अपने दुकानों, मंदिरों, कुंडों, घरों, होटलों, आश्रमों आदि के सामने तथा आस पास सफाई रखे एवं डस्टबिन का प्रयोग करे, कहा कि विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, पर्यटकों तथा आम जनमानस को स्वच्छ परिक्रमा मार्ग का अनुभव होगा। पवित्र मुड़िया पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं के सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रशासन बेहतर से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। सफाई अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार गोवर्धन मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल सहित स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सफाई की ।