
किसानों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
किसानों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
-नगर निगम के रेट पर मिले मुआवजा, किसानों कर रहे हैं मांग
मथुरा। मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे द्वारा की जा रही किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सुनील का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 19 वे दिन भी जारी रहा, धरना प्रदर्शन में किसानों ने काली पट्टी बांधकर रेल अधिकारियों के खिलाफ काला दिवस मनाया, धरना स्थल पर बुजुर्ग किसान पंडित नरोत्तम शर्मा 19 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं ।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अनिश्चितकालीन आंदोलन को 19 दिन हो चुके हैं लेकिन रेलवे के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। भीषण गर्मी में बरसात में किसान धरना स्थल से नहीं हट रहे। अगर किसानों की जमीन एग्रीकल्चर रेट में जाती हैं तो कोटा मौजा गांव का किसान पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा। रेलवे के अधिकारी धरना स्थल पर आकर किसानों से बात करने को तैयार नहीं है। जिला प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर दिये हैं। यह मामला प्रदेश सरकार के हाथ में है जब तक नगर निगम के सर्किल रेट का पैसा नहीं मिल जाता तब तक एक इंच जमीन रेलवे को नहीं देंगे ।
किसान कोटा मौजा मथुरा वृंदावन नगर निगम में आता है तो किसानों को नगर निगम के सर्किल रेट के हिसाब से ही मुआवजा दिया जाए। 10 जुलाई के बाद सड़कों पर उतरकर रेलवे विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। छह जुलाई को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में रेलवे व जिला प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ होगा। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अनिल शर्मा धीरज शर्मा मानिक चंद ख्यालीराम गोपीचंद चंद्रभान चंद्रपाल भूपेंद्र अनिल विनोद गिरिराज लक्ष्मण प्रसाद अनीता सुनीता मालती देवी सविता जसोदा रामवती पुष्पा देवी सरोज कविता गुड्डी राजेश्वरी सहित दर्जनों महिला पुरुष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में मौजूद थे।