
कॉरिडोर : गोस्वामीजनों ने गौ पूजन कर किया अध्यादेश का विरोध
कॉरिडोर : गोस्वामीजनों ने गौ पूजन कर किया अध्यादेश का विरोध
-39वें दिन भी जारी रहा बांके बिहारी मंदिर कोरिडोर का विरोध प्रदर्शन
मथुरा । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी कॉरीडोर और न्यास का विरोध लगातार जारी है जिसको लेकर गोस्वामी समाज की महिलाएं और व्यापारी समाज की महिलाओ द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन रविवार को 39 वे दिन भी जारी रहा। गोस्वामी समाज की महिलाओ द्वारा बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक पर गौ पूजन करके अपने विरोध व्यक्त किए।
नीलम गोस्वामी ने कहा की आज हमने विधि विधान से गौ पूजन किया है, गौ पूजन करके आज हमने गौ माता और ठाकुर बांके बिहारी जी से प्रार्थना की है कि जो कॉरीडोर और न्यास रूपी राक्षस जो ब्रज में आया है उसे यहां से भगाए और अपने ब्रजबासियो की रक्षा करे, निशा सारस्वत ने कहा आज हमने गौ पूजन करके ठाकुर जी से प्रार्थना की है ताकि हमारे ब्रज और मंदिर की रक्षा हो कुंज गलियों को जो मिटाने को कोरिडोर रूपी राक्षस आया है, उसको समाप्त करे क्योंकि कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के कारण इस कॉरिडोर का प्रस्ताव आया हैं और मुख्यमंत्री जी को भ्रमित किया गया है।
गौ पूजन में श्रद्धा खंडेलवाल, रेणु गोस्वामी, मनोरमा गोस्वामी, श्यामा गोस्वामी आदि मौजूद थे। श्रद्धा खंडेलवाल ने कहा की हमे अपने ठाकुर जी पर पूरा विश्वास है बो हमारे साथ अन्याय नहीं होने देंगे हमे हमारे ठाकुर जी से कोई दूर नहीं कर सकता यदि ऐसा हुआ और कोरिडोर का प्रस्ताव नही खत्म हुआ तो पहले हमारे ऊपर बुलडोजर चलाए उसके बाद आगे कोरोडोर हमारे ऊपर बनाए।