
कांग्रेस ने डालगढ़ी, एदलगढ़ी में लगाई चौपाल, किया जनसंवाद
कांग्रेस ने डालगढ़ी, एदलगढ़ी में लगाई चौपाल, किया जनसंवाद
मथुरा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में संगठन सृजन अभियान के तहत मांट विधानसभा के नौहझील ब्लॉक के गांव डालगढ़ी, एदलगढ़ी में चौपाल लगाकर जनसंवाद किया गया, इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और विस्तृत करने पर गहन चर्चा हुई, ग्राम पंचायत के किसानों की समस्याओं को सुना।
किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि गांव डालगढ़ी, एदलगढ़ी में किसानों को डीएपी यूरिया नहीं मिल रहा है नौहझील ब्लॉक में ही डीएपी यूरिया की कालाबाजारी चरम सीमा हो रही है गांव में जल निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है जल भराव की समस्या निरंतर बनी हुई है और गांव में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है क्योंकि 24 घंटे में केवल चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और मथुरा प्रशासन से अपील की कि गांव डालगढ़ी, एदलगढ़ी में जल्द से जल्द किसानों को डीएपी यूरिया उपलब्ध कराए नहीं तो जल्द ही रूपरेखा बनाकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जन संवाद चौपाल का संचालन जिला कांग्रेस के सचिव चौधरी ज्ञान सिंह ने किया, महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, मनोज गौड़, राहुल पाठक, ओम गुप्ता, रनवीर सिहं हवलदार, प्रशांत चौधरी, सुरेश चौधरी, ओमप्रकाश पाठक, इस्लाम खान, सौनू चौधरी, कालीचरण, भोला सेठ, कालीचरन पाठक, लोकेश, रामवीर प्रमुख, लोकेंद्र सरपंच, भूरालाल पाठक, करे सिंह चौधरी, डॉ राजा बाबू, कृष्ण पाल ,सुरेश, हरि सिंह चौधरी ,शिवराज चौधरी, गोपीचंद सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन एवं किसान उपस्थित थे।