
मुड़िया मेला : श्रद्धालुओं की भीड का लगातार बढ़ रहा है दबाव
मुड़िया मेला : श्रद्धालुओं की भीड का लगातार बढ़ रहा है दबाव
मथुरा । गोवर्धन का मुडिया मेला धीरे धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। गिररिाज पर्वत की तलहटी में बने सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में अब भीड नजर आ रही है। भीड का दबाव परिक्रमा मार्ग से के बाहर गोवर्धन व आसपास के क्षेत्रों में भी साफ दिखाई दे रहा है। भीड प्रबंधन की व्यवस्थाएं बेहतर की गई है, इसी के साथ श्रद्धालुओं और प्रशासन की निगाह मौसम पर भी लगी रहती है, आसमान में घिर कर आने वाले बादल गर्मी से राहत देते हैं लेकिन जमकर बरसात हो जाए तो मुश्किल भी बढ जाती है।
24 घंटे कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी रखी जा रही है, सादा कपडों में सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं के बीच घुले मिले हुए हैं जिससे किसी को शक ही न हो, साथ ही ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी निगरानी की जा रही है, पूरे परिक्रमा मार्ग में लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। रात के समय नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है। यह श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। यह सब मिलकर जगह जगह रंगबिरंगी रोशनी की गई है। यह उत्सव और उल्लास को बढा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डों पर भी सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है। इस बार कुंभ मेला की तर्ज पर मुडिया मेला की व्यवस्थाओं को किया गया है। 10 जुलाई यानी गुरू पूर्णिमा को मुडिया संतों की यात्रा निकलेगी। आगामी दो से तीन दिन बेहद भीड भाड वाले रहेंगे। इस दौरान भीड का दबाव सबसे ज्यादा रहेगा। 11 जुलाई को भीड कम हो जाएगी। इसी के साथ मेला का समापन भी मान लिया जाता है।