
दुर्घटना : एक्सप्रेस वे पर मध्य रात्रि में हुआ हादसा
दुर्घटना : एक्सप्रेस वे पर मध्य रात्रि में हुआ हादसा
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मध्य रात्रि के समय नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 68 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये। सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया है, यातायात सामान्य कर दिया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा से नोएडा जा रहा सब्जी से भरा ट्रक बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर दो लाइनों तक सब्जी बिखर गई जिससे हाईवे की दो लाइन प्रभावित हुई, वहीं ट्रक को पलटते देख एक कैंटर चालक ने अपनी गाड़ी की रफ्तार कम की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कैंटर से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं।
घायलों में ट्रक सवार अंशु पाल और चालक देवेन्द्र पाल शामिल हैं। दोनों कानपुर के अकबरपुर के रहने वाले हैं। स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं। इनमें शाहीन बाग दिल्ली निवासी चालक अफसर, दिल्ली निवासी दानिश और दादरी निवासी सागर शामिल हैं। यमुना एक्सप्रेसवे की रोमियो टीम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। नौहझील थाना क्षेत्र की बांधना कट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।