
समाज से कुरीतियों को नष्ट करने के लिए प्रयासरत है विद्यार्थी परिषद-पुनीत
समाज से कुरीतियों को नष्ट करने के लिए प्रयासरत है विद्यार्थी परिषद-पुनीत
-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मथुरा । बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत रामकली देवी बालिका सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन में विचार गोष्ठी व नशा मुक्ति के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मुख्य वक्ता प्रांत सहमंत्री पुनीत कुमार ने छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की भूमिका से परिचित कराते हुए कहा कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के मुद्दों के लिए संघर्ष करने का कार्य कर रहा है, अभाविप समाज में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है एवं समाज से कुरीतियों और भेदभाव को नष्ट करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रेमा पन्नू ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 78वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं और छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, नशा मुक्त परिसर भाषण प्रतियोगियों में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें प्रियांशी ललवानी को प्रथम, अपूर्वा को द्वितीय और सोनम अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, इस दौरान जिला संयोजक शिवा गौतम, प्रिया राजपूत, सर्वेंद्र सिंह, हर्ष शर्मा, लव शर्मा, विनीता शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य डॉ0 आर0डी0 शर्मा, अमरनाथ गोस्वामी, वर्तिका गोयल, अखिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन राज गोपाल पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन अमन पांडे ने किया ।