
तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन एक की खुराक
तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन एक की खुराक
-बच्चों के लिए विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
मथुरा। आगामी एक माह तक चलने वाले ’विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम’ का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव यादव ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण टीकाकरण सत्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा विटामिन ए सम्पूरण खुराक निःशुल्क पिलाई जायेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रोहितास सिंह ने बताया कि जनपद भर में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम अभियान में 3,08,906 नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का टारगेट पूरा किया जाएगा। इसके लिये जनपद में अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छाया वीएचएसएनडी सत्रों पर एएनएम द्वारा विटामिन ए की दवा पिलाई जायेगी तथा बच्चों को मोबिलाइज करने का दायित्व आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा।
अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ अनुज चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ भूदेव सिंह, चिकित्सा अधीक्षक राल डॉ राकेश सिंह, डीसीपीएम डॉ पारुल शर्मा, डीएमसी यूनिसेफ़ पूनम यादव, वीसीसीएम यूएनडीपी भुवनेश्वर शर्मा, जेएसआई सीएसओ को ऑर्डिनटर संजय यादव, एचएस नेम सिंह, बीसीपीएम शशिकांत, सीएचओ नगमा, एएनएम कविता मीणा, सीएसओ को ऑर्डिनटर सुमित, आशा संगिनी लक्ष्मी देवी, आशा सुनीता, आशा कमलेश, आंगनबाड़ी सहायिका रूपो आदि मौजूद रहे।