
द्वारकाधीश मंदिर : हिंडोला व घटा का जारी हुआ कलेण्डर
द्वारकाधीश मंदिर : हिंडोला व घटा का जारी हुआ कलेण्डर
-स्वर्ण व रजत हिंडौला होंगे द्वारकानाथ के आकर्षण का केन्द्र, रंग बिरंगी घटाओं का अद्भुत नजारा
मथुरा । श्रावण मास में मथुरा नगरी का द्वारकाधीश मंदिर विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा, जहां श्रावण कृष्ण पक्ष दौज 12 जुलाई से 17 अगस्त तक हिंडोला व रंग विरंगी घटाओं का आयोजन होगा जिनकी तिथियां मंदिर के प्रबंधकों ने तय कर दी हैं, पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश की विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि सावन मास के सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी डॉ0 वागिश कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है और उन सभी कार्यक्रमों का सफल निर्देशन मंदिर के गोस्वामी काकरोली युवराज वेदांत कुमार महाराज व सिद्धांत कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है, 12 जुलाई से 17 अगस्त तक विधवत रूप से तिथि घड़ी पल और नक्षत्र के हिसाब से आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि ठाकुर जी विभिन्न हिंडोला में विराजमान होंगे। हिंडोले के दर्शन प्रतिदिन शाम 5:10 से 5:40 बजे तक होंगे, इसके उपरांत विभिन्न घटाओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें पहली घटा 22 जुलाई को केसरी घटा के नाम से होगी, इसी प्रकार केसरी के बाद हरि घटा, शोषनी घटा, आसमानी घटा, गुलबी घटा, लाल घटा और विश्व की सबसे प्रसिद्ध काली घटा जिसे श्याम घटा कहा जाता है वह 4 अगस्त सोमवार को होगी, उसके बाद 6 अगस्त को लहरिया घटा, सफेद घटा 8 अगस्त को आयोजन होगा। 11 अगस्त को हिंडोला विजय होंगे, 16 अगस्त को जन्माष्टमी का कार्यक्रम और 17 अगस्त को नंद महोत्सव का भव्य कार्यक्रम ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में होगा जिस दिन घटाओं के दर्शन होंगे उस दिन उद्यापन के दर्शन शाम 5 बजे होंगे और घटाओं के विशेष दर्शन सांयकाल 7 से 8 बजे तक होंगे ।