
देवराह बाबा आश्रम पर देश विदेश से पहुंचे हजारों शिष्य
देवराह बाबा आश्रम पर देश विदेश से पहुंचे हजारों शिष्य
-बाबा सरकार का महाभिषेक कर बडी संख्या में शिष्यो ने ली गुरू दक्षिणा
मथुरा । गुरू पूर्णिमा पर समूचा ब्रज जीवंत गुरू शिष्य परपंरा का गवाह बना। गोवर्धन में जहां लाखों की भीड ने सप्त कोसीय परिक्रमा की तो साधु संतों के मठ मंदिरों मे भी भारी भीड रही, गुरु स्थानों पर दिन भर शिष्यों की भीड़ उमड़ती रही, डांगोली खादर में यमुना किनारे देवराहा बाबा समाधि स्थल पर आस्था के केन्द्र बना रहा, यहां कई दिनों से शिष्यों का आना शुरू हो गया था ।
गुरुवार गुरू पूर्णिमा पर भारी भीड रही, विधिवत पूजा अर्चना के साथ गुरु पूजन शुरू हुआ, बाबा सरकार का महा अभिषेक किया गया, देशभर से आये हजारों शिष्यों ने ब्रहर्षि देवदास जी महाराज बड़े सरकार का चरण पूजन किया। श्री महाराज से बडी संख्या लोगों ने गुरु दीक्षा भी ली। उन्होंने अपने आर्शीवचन में शिष्यों से सत्य के मार्ग पर चलने और गो सेवा करने को कहा। देवराह बाबा आश्रम के प्रति ब्रजवासियों की अटूट श्रद्धा रही है। देश विदेश से वर्ष भर भक्तों का आवागमन लगा रहता है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दीक्षा लेने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हजारों भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।