
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
-अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा किया गया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मथुरा। भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, हिंदूवादी महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छायां गौतम ने बताया कि देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, वर्तमान में यहां जनसंख्या 140 करोड़ है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2050 तक यह आंकड़ा बढ़कर 160 करोड़ के पार हो जाएगा जिससे प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव बनेगा, कहा कि जल, वायु, भूमि और ऊर्जा जैसे संसाधन सीमित हैं, प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता में कमी आई है, जैसे 1951 में 5177 घन मीटर थी जो घटकर अब 1486 पन मीटर रह गई है।
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता है तो बेरोजगारी और गरीबी में वृद्धि होगी। हर साल 2 करोड़ नए लोग रोजगार की तलाश में आते हैं, बढ़ती जनसंख्या के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं पर असर पड़ेगा। चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों की कमी है प्रति 1000 व्यक्तियों पर डॉक्टरों की संख्या डब्ल्यूएचओ के मानकों से कम है।
हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि उनकी मांग है कि 2 से अधिक बच्चों पर सरकारी सुविधाओं का अधिकार समाप्त हो। जागरूकता अभियान चलाए जाएं, जिससे परिवार नियोजन, महिला शिक्षा, सामाजिक विकास के बारे में जानकारी दी जाए। सभी धर्म, समाज के लिए एक सामान जनसंख्या नीति लागू हो। जिससे किसी प्रकार का भेदभाव न हो। कानून का दूसरी बार उल्लंघन करने पर दंपत्ति की नसबंदी कराकर 10 साल की जेल की जाए।
गौ सेवा संस्थान के संस्थापक नीरज पंडित ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द जन संख्या नियंत्रण कानून लाने की विशेष आवश्यकता है जिससे विशेष समुदाय के लोगों की जनसंख्या पर अंकुश लग सके, श्री बांके बिहारी गौ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रजत शर्मा ने बताया कि सरकार से हम मांग करते हैं कि राष्ट्रहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की विशेष आवश्यकता है जिससे भविष्य में रोजगार व प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव न बने, राजेश पाठक, पवन बाबा, बॉबी शर्मा, पंकज ठाकुर, नीरज पंडित, सौरव शर्मा, संगीता सारस्वत, सरोज गोला आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।