
एंटी करप्शन टीम ने मथुरा में फिर की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते पकड़ा लिपिक
एंटी करप्शन टीम ने मथुरा में फिर की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते पकड़ा लिपिक
-रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा सामाजिक वानिकी के वन प्रभाग का बड़ा बाबू किशोर चतुर्वेदी
-एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार की रिश्वत में की कार्यवाही, थाना जमुनापार में दर्ज कराया मुकदमा
मथुरा । एंटी करप्शन की टीम ने सोशल फॉरेस्ट्री डिवीजन सिविल लाइन स्थित कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर करीब 12.45 बजे कार्यवाही की, बताया जा रहा है कि नगला हसनपुर में राजन सिंह पेट्रोल पंप लगवाना चाहते हैं जिसकी एनओसी के लिए सामाजिक वानिकी विभाग के प्रधान लिपिक किशोर चतुर्वेदी 50 हजार रूपये की मांग रहा था, लगातार लिपिक द्वारा 50 हजार की मांग किये जाने के बाद राजन सिंह ने एंटी करप्शन विभाग में संपर्क किया ।
मिली जानकारी के अनुसार राजन सिंह ने लिपिक किशोर चतुर्वेदी से एनओसी दिलाने की एवज में दो लाख की मांगी की थी जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा से की गई थी, इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और किशोर चतुर्वेदी को पाउडर लगे नोट देकर भेजा, जैसे ही राजन सिंह ने नोट सामाजिक वानिकी विभाग के लिपिक किशोर चतुर्वेदी को दिये और लिपिक ने नोटों को गिनना शुरू किया, एंटी करप्शन की टीम ने किशोर चतुर्वेदी को रंगे हाथों दबोच लिया, यहां से टीम आरोपीकिशोर चतुर्वेदी को लेकर थाना जमुनापार पहुंची, जहां पुलिस अधिकारियों और एंटी करप्शन टीम ने आरोपी प्रधान लिपिक से पूछताछ की। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
एंटी करप्शन की टीम प्रभारी सहवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, इस संबंध में थाना जमुनापार में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, बताया जा रहा है कि इस लिपिक की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं लेकिन कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे थे, हाल ही के दिनों में जनपद मथुरा में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कई लोग रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्त में लिये गये हैं जिनमे तत्कालीनं समाज कल्याण अधिकारी किरन चौधरी, पुलिस भर्ती प्रक्रिया से जुडा एक चिकित्सक व उसके साथी, पुलिस का एक दरोगा और एक सिपाही भी शामिल हैं ।