
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
-उच्च प्राथमिक विद्यालय में वितरित की गई छात्रों को ड्राइंग किट, हाइजीन किट
मथुरा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा मेरा युवा भारत कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्थान के सहयोग से मथुरा ब्लाक के गांव पालीखेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर छात्रों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच जनसंख्या का महत्व, स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से बढ़ावा देना था जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण से संबंधित विभिन्न विषयों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस पहल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे बच्चों की कलात्मक प्रतिभा और स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को ड्राइंग किट, हाइजीन किट वितरित की गई, इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता परियोजना निदेशक टीआई परियोजना श्यामबाबू शुक्ला, केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार, कार्यक्रम सन्वयक पवन चौधरी, सुरक्षा अधिकारी राहुल रंजन व शिक्षा विभाग से श्रीमती गुंजन त्रिपाठी आदि ने विचार प्रकट किये, सभी अतिथियों का स्वागत मेरा युवा भारत की टीम द्वारा किया गया ।