
वृंदावन से लेकर कश्मीर तक होगी गीता मार्च यात्रा
वृंदावन से लेकर कश्मीर तक होगी गीता मार्च यात्रा
मथुरा । बृज धर्म संसद के दूसरे दिन का शुभारंभ बहुत सुन्दर बृज रज की महिमा और वृंदावन, राधा कृष्ण के प्रेम रस के महत्व के दर्शन से हुआ। उसके बाद गौरव रस्तोगी ने बताया कि हम केसे हम अपने जीवन को गोता के ग्यान को आत्मसात और अनुसरण करके बड़े बड़े बदलाव आए एवं धर्मयुक्त आचरण करके समाज का गौरव बड़ा सकते है। स्वामी कृष्ण नंद झा ने गीता के कर्मयोग का मर्म और महत्व बताया और केसे इससे समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं।
दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि सभी बड़े धर्मचार्यों को कश्मीर में आश्रम के लिए जगह निशुल्क मिलनी चाहिए जिससे वह धर्म का प्रचार उन पुराने सनातनियों में कर सके जो धर्म वापसी करके दूसरे धर्म में चले गए थे और उनकी सनातन धर्म में घर वापसी करा सकें, संयुक्त सचिव भारत सरकार नवीन शाह ने बताया कि हम किसी भी क्षेत्र में गीता ज्ञान को आत्मसात कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं, राम कृष्ण गोस्वामी और महंत दीपक गोस्वामी ने सबको तन मन और धन से बृज की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा का संकल्प दिलाया और हर घर गीता जन ज़न गीता को महत्वपूर्ण बताया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारी लाल विशिष्ठ सहित सभी संतों महतो की सर्वसम्मति से आने वाले समय में वृंदावन से कश्मीर के लाल चौक तक गीता मार्च की यात्रा आयोजित की जायेगी, साथ ही सनातन तीर्थ स्थानों के जीर्णाेद्धार के साथ साथ भगवत गीता के प्रचार प्रसार का संदेश दिया जाएगा, बाल कृष्ण (बालों), लक्ष्मी कांत कौशिक, गिरिराज शरण शर्मा, दिनेश शर्मा, विशाल शर्मा, श्रीयम सिंह पटेल, इन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे ।