
किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, 26 दिन से जारी है अनिश्चितकालीन धरना
किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, 26 दिन से जारी है अनिश्चितकालीन धरना
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले चल रहे मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में में भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने धरना स्थल पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। भाकियू सुनील के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नारेबाजी भी की।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा है कि रेलवे अधिकारियों व जिला प्रशासन की मनमानी के विरोध में 26 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है, आज किसानों ने रेल विभाग जिला प्रशासन के विरोध में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है कोटा मौजा गांव मथुरा वृंदावन नगर निगम में आता है लेकिन यहां के किसानों को नगर निगम का मुआवजा प्रशासन नहीं दे रहा कोटा मौजा के किसान 26 दिन से दिन रात अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर डटे हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी कोटा मौजा गांव के किसानों के आंदोलन को हल्के में ले रहे हैं अब यह आंदोलन सड़कों पर उतरकर होगा, जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जेल भरो आंदोलन चक्का जाम रेल रोको आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे, किसान जब तक कोटा मौजा गांव के किसानों को नगर निगम के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं मिलेगा तव तक रेल विभाग को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे किसान कोटा मौजा गांव के किसानों को 7500 वर्ग मीटर के हिसाब से चौगन मुआवजा दिया जाए जिन किसानों के मकान अधिग्रहण में आ रहे हैं उनको भी सर्किल रेट के हिसाब से उचित मुआवजा दिया जाए,
13 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर रेलवे अधिकारियों जिला प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए मातृशक्ति द्वारा हरि नाम संकीर्तन किया जाएगा, भारतीय किसान यूनियन सुनील के महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने कहा कोटा मौजा गांव के किसानों के मकानो का पूर्ण रूप से सर्वे भी नहीं हुआ है राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा, इस अर्धनग्न प्रदर्शन में पंडित नरोत्तम शर्मा पंडित मानिकचंद शर्मा पंडित धीरज शर्मा ख्यालीराम शर्मा गोपीचंद चंद्रभान चंद्रपाल भूपेंद्र अनिल विनोद लक्ष्मण प्रसाद अनिल सोनू आदि मौजूद थे।