
मथुरा में दबोचा हाईकोर्ट ग्रुप डी परीक्षा में साल्वर बिठाने का आरोपी
मथुरा में दबोचा इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप डी परीक्षा में साल्वर बिठाने का आरोपी
मथुरा । रविवार को थाना कोतवाली पुलिस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप डी परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा दिलाने के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, यह जानकारी थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर ने दी है ।
थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का प्रयोग निवारण) अधिनियम में वांछित अभियुक्त अमन पुत्र धीरेन्द्र निवासी बाईपुर थाना सिकन्दरा आगरा (उम्र करीब 25 वर्ष) को नये बस स्टैण्ड के सामने, माल गोदाम रोड़ मोड़ थाना कोतवाली से करीब साढे ग्यारह बजे गिरफ्तार किया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मथुरा देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि इसी मुंकदमा में सह अभियुक्त अजय पुत्र मुन्नेश निवासी गुदाऊं थाना लाइनपार फिरोजाबाद (उम्र करीब 22 वर्ष) को इसी साल पांच जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप दृडी की परीक्षा देते समय ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।