
महिला मरीज से दुष्कर्म के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार, हॉस्पिटल सील
महिला मरीज से दुष्कर्म के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार, हॉस्पिटल सील
मथुरा । थाना फरह पुलिस ने चिकित्सालय में भर्ती महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने के आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना फरह पर शनिवार को धारा 64 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पीडिता का जिला चिकित्सालय में पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराया था।
घटना के बाद फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। 12 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चिकित्सक अनिल कुमार पुत्र राम अवतार उर्फ रामताल निवासी ग्राम बरारी थाना रिफाइनरी मथुरा (उम्र करीब 30 वर्ष) को झण्डीपुर मोड़ एनएच 19 के पास थाना क्षेत्र फरह से गिरफ्तार किया गया।
चिकित्सक का फरह में चिकित्सालय है जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को ही कार्यवाही करते हुए सील लगा दी गई थी, पीडित महिला पेट में दर्द की शिकायत होने पर परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची थी। इसके बाद महिला को चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही थी, कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, निरीक्षक यशपाल सिंह, एसआई अजय सिंह प्रभारी चौकी कस्बा थाना फरह आदि थे।