
राधारमण मंदिर पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री, राष्ट्र में अमन चैन की प्रार्थना
राधारमण मंदिर पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री, राष्ट्र में अमन चैन की प्रार्थना
-राधा रमण मंदिर में आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव में की सहभागिता
मथुरा। रविवार को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन पहुंचे। जहां धीरेन्द्र राधा रमण मंदिर में आयोजित महोत्सव में शामिल हुए। धीरेन्द्र शास्त्री ने ठाकुर राधा रमण लाल के दर्शन कर राष्ट्र के लिए शांति की प्रार्थना की और मंदिर परिसर में चल रहे अमृत महोत्सव में सहभागिता की, अमृत महोत्सव पुंडरीक गोस्वामी की सेवा में आयोजित हो रहा है जिसमें देशभर से संत, महात्मा और भक्तजन भाग ले रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने आयोजन की सराहना की और कहा कि वृंदावन की यह पावन भूमि को मदिरा मुक्त बनाना है जिसके लिए मैं संकल्पित हूं और आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पद यात्रा करूंगा, ताकि सनातन संस्कृति को बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि राम जन्मभूमि के बाद अब कृष्ण भूमि पहली प्राथमिकता रहेगी। हम सभी विधर्मी नहीं जो अपनी सनातन का नाम खराब करे, हमे संयम के साथ चलना है, किसी भी उपद्रव को अंजाम नहीं देना है । धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर राधा रमण मंदिर और वृंदावन में उनका भव्य स्वागत किया।