
किसानों ने फूंका रेलवे एक्सईएन का पुतला, सोमवार को होगा सड़क जाम
किसानों ने फूंका रेलवे एक्सईएन का पुतला, सोमवार को होगा सड़क जाम
मथुरा। रविवार को मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले चल रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 27 वें दिन जारी रहा। किसानों ने कोटा मौजा गांव में मार्च निकालकर रेलवे एक्सईएन राघवेंद्र गुप्ता का पुतला दहन किया। किसानों ने राघवेंद्र गुप्ता मुर्दाबाद रेल विभाग मुर्दाबाद जय जवान जय किसान किसानों को मुआवजा दो के नारे लगाए।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि रेलवे अधिकारियों की मनमानी के विरोध में किसान 27 दिन से धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी रेलवे अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी ने आकर किसानों की मांगों को नहीं सुना है। किसानों की मांग है कि जब तक मथुरा वृंदावन नगर निगम के हिसाब से किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। कल 14 जुलाई को किसानों का 72 घंटे के अल्टीमेटम का समय पूरा हो जाएगा। अन्याय के विरोध में किसान सड़क पर जाम लगाएंगे।
धरना प्रदर्शन स्थल पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी का 50 वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर यूनियन के महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, नरोत्तम शर्मा, मानिकचंद शर्मा, ख्याली राम शर्मा, धीरज शर्मा, अनिल शर्मा, सोनू शर्मा आदि मौजूद थे