
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ने बी0एल0 पाण्डे को किया सम्मानित
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ने बी0एल0 पाण्डे को किया सम्मानित
मथुरा । मथुरा में हुई तीन दिवसीय प्री अप स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के 1000 बच्चों ने सहभागिता करते अपना हुनर दिखाया, इस प्रतियोगिता में मथुरा के युवा पत्रकार बी एल पांडे ने भी सहभागिता करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल से 200 की जगह 251 स्कोर बनाकर स्टेट क्वालीफाई कर स्टेट में अपना स्थान बनाते हुए गोल्ड मेडल हांसिल किया, उसी क्रम में बी एल पांडे को बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा स्थानीय एक होटल में स्वागत किया गया ।
संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि यह मथुरा जनपद के लिए गौरव की बात है कि हमारे साथी छोटे भाई किसी प्रतियोगिता के अंदर गोल्ड मेडल जीत कर लाए हैं आज उसी का जश्न हम मना रहे हैं और प्रदेश में मथुरा का नाम रोशन इनके द्वारा किया गया है इसके लिए उनको हम सम्मानित कर रहे हैं यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है ।
गोल्ड मेडल लाने वाले बी एल पांडे ने गोल्ड मेडल मेरे बड़े बुजुर्ग और साथियों को समर्पित है जिनके सहयोग से मैं आज गोल्ड मेडल उनके लिए जीत कर लाया हूं आगे मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने जनपद मथुरा का नाम देश में रोशन कर सकूं, समिति के महासचिव चंद्रमोहन दीक्षित ने कहा समिति का प्रयास हमेशा से ही मथुरा के लिए कुछ अलग करने वाले लोगों बढ़ावा देकर उनका हौसला बढ़कर उनको सम्मानित करने का कार्य समय पर होता रहा है, आज इसी क्रम में हम बी एल पांडे को भी सम्मानित कर रहे हैं, इस अवसर पर दीपक सारस्वत नरेंद्र दीक्षित दीपक वर्मा गौरव सक्सेना आदि मुख्य रूप से रहे शामिल ।